Pakistan Ballistic Missile Programme: अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. अमेरिका ने उन 4 संस्थाओं या इकाइयों पर प्रतिबंध लगा दिया है जो पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल्स के डेवलपमेंट में अहम मदद करती हैं.
Trending Photos
America Pakistan News: कर्ज, महंगाई जैसे कई मोर्चों पर लड़ रहे पाकिस्तान का समय अच्छा नहीं चल रहा है. अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भी पाकिस्तान की स्थिति अच्छी नहीं है. अमेरिका लंबे समय से पाकिस्तान को लेकर सख्त रवैया अपनाए हुए है और इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिल गई है. अमेरिका ने नए फैसले लेते हुए पाकिस्तान पर कई और प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. इस बार तो पाकिस्तान के एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को झटका लगा है. अमेरिका ने पाकिस्तान के लंबी दूरी की मिसाइलों बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम में मदद कर रही 4 प्रमुख इकाइयों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! भारत के पड़ोसी देश में वेश्यावृत्ति करने पर मजबूर हुए डॉक्टर-नर्स, रुला देगी वजह
4 संस्थाओं पर गिरी अमेरिका की गाज
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली 4 संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से संबंधित अतिरिक्त प्रतिबंध लगा रहा है. ये वो संस्थाएं हैं जो ऐसे हथियारों के प्रसार या वितरण में योगदान दे रहे थे. अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका कार्रवाई करना जारी रखेगा. हम अपनी चिंताओं के बारे में स्पष्ट और सुसंगत रहे हैं, और हम इन मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ रचनात्मक रूप से बातचीत करना जारी रखेंगे.
US Sanctions on Four Entities Contributing to Pakistan’s Ballistic Missile Program including the National Development Complex (NDC) say that NDC is responsible for Pakistan’s development of ballistic missiles, including the SHAHEEN-series ballistic missiles.
The National… https://t.co/drVXL80RS2 pic.twitter.com/G2exv6IMRP
— ANI (@ANI) December 18, 2024
यह भी पढ़ें: बेहद मॉर्डन हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता
इन संस्थाओं से अमेरिकी नागरिक नहीं करेंगे व्यापार
इस फैसले के चलते कोई भी अमेरिकी सामान पाकिस्तान की इन प्रतिबंधित इकाइयों को नहीं भेजा जाएगा. इतना ही नहीं, अमेरिका का कोई नागरिक या बिजनेसमैन भी इनके साथ ना जुड़ सकेगा और ना व्यापार-नौकरी कर सकेगा. अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान की लंबी दूरी की मिसाइल के प्रसार के खतरे को देखते हुए और जनहानि को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री जहाज हादसा, जिसमें मरे थे टाइटेनिक से 7 गुना ज्यादा लोग
1 सरकारी और 3 निजी इकाइयां
जिन 4 इकाइयों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया है, उसमें से एक इस्लामाबाद में स्थित नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स (NDC) है. यह पाकिस्तान के मिसाइल डेवलपमेंट में सबसे अहम भूमिका निभाता है. यह पाकिस्तान की मिसाइलों के लिए जरूरी सामान मंगाने में भी सक्रिय रहता है. इसने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम शाहीन मिसाइल को विकसित करने में अपनी भूमिका निभाई है.
इसके अलावा 3 निजी पाकिस्तानी फर्म - फिलिएट्स इंटरनेशनल, अख्तर एंड सन्स प्राइवेट लिमिटेड और रॉकसाइड एंटरप्राइजेज है. ये इकाइयां भी पाकिस्तान के बैलिस्टिक् मिसाइल प्रोग्राम में एनडीसी की मदद करती हैं.