Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर भेजें यह खास संदेश और करें देश के वीरों को याद
Repubic Day 2023: हर साल 26 जनवरी के दिन हम गणतंत्र दिवस मनाता है. इस साल हम अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं. हम गणतंत्र दिवस इसलिए मनाते हैं क्योंकि 26 जनवरी 1950 को ही हमारे देश का संविधान लागू किया गया था. गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग एक-दूसरे को मैसेज कर देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों को भी याद करते हैं. इसलिए हमने नीचे कुछ कोट्स दिए हैं, जिन्हें आप गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं.
मुकुट हिमालय हृदय में तिरंगा आंचल में गंगा लायी है सब पुण्य, कला और रत्न लुटाने देखो भारत माता आयी है भारत माता की जय!
देशभक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम
आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है
आज सलाम है उन वीरों को जिनके कारण ये दिन आता है वो मां भी खुशनसीब होती है बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता
चढ़ गए जो हंसकर सूली खायी जिन्होंने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम करते हैं जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं
चलो फिर से खुद को जगाते हैं अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं
ये बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना