खूंखार तेज गेंदबाज को लगी चोट! मेलबर्न टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका
Advertisement
trendingNow12579051

खूंखार तेज गेंदबाज को लगी चोट! मेलबर्न टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पीठ पकड़ते हुए देखा गया. मेलबर्न टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को एक भी विकेट नहीं मिला.

खूंखार तेज गेंदबाज को लगी चोट! मेलबर्न टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पीठ पकड़ते हुए देखा गया. मेलबर्न टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को एक भी विकेट नहीं मिला. मिचेल स्टार्क ने इस दौरान 25 ओवर फेंके और 86 रन लुटा दिए. मिचेल स्टार्क के साथी तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने इस स्टार तेज गेंदबाज की फिटनेस पर बड़ा खुलासा किया है.

खूंखार तेज गेंदबाज को लगी चोट?

स्कॉट बोलैंड ने खुलासा करते हुए कहा, 'उनकी (मिचेल स्टार्क) पीठ या पसली में कहीं थोड़ी सी चोट है, लेकिन वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा थे, इसलिए मुझे लगता है कि वह ठीक हो जाएंगे. वह बहुत मजबूत हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत दर्द के बावजूद खेल सकते हैं.' मिचेल स्टार्क की चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है. मिचेल स्टार्क से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे. जोश हेजलवुड मौजूदा सीरीज के सिर्फ दो टेस्ट मैच खेलकर चोट का शिकार बन गए थे. जोश हेजलवुड अब पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

मेलबर्न टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

स्कॉट बोलैंड ने आगे एक पल को याद किया जब मिचेल स्टार्क ने चोटिल उंगली के बावजूद 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी की थी. स्कॉट बोलैंड ने मिचेल स्टार्क की बहुत दर्द में खेलने की क्षमता की तारीफ की और इसे एक तेज गेंदबाज के लिए एक महान गुण बताया. इस मैच में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. मेलबर्न टेस्ट में मिचेल स्टार्क को अब तक कोई विकेट नहीं मिला है. मिचेल स्टार्क ने गाबा में खेले गए पिछले टेस्ट में 3 विकेट लिए थे, जिसमें उन्होंने बारिश के कारण दूसरी पारी में सिर्फ 1.4 ओवर फेंके थे. हालांकि, एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच में आठ विकेट लिए.

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड

34 साल के मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 93 टेस्ट मैचों की 177 पारियों में 372 विकेट हासिल कर चुके हैं. मिचेल स्टार्क ने इस दौरान 15 बार पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम दर्ज किए हैं. मिचेल स्टार्क ने इसके अलावा दो बार टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया है. टेस्ट मैचों में मिचेल स्टार्क का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 94 रन देकर 11 विकेट है. 127 वनडे मैचों में मिचेल स्टार्क ने 244 विकेट हासिल किए हैं. मिचेल स्टार्क ने वनडे क्रिकेट में 9 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है. वनडे क्रिकेट में मिचेल स्टार्क का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 28 रन देकर 6 विकेट है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मिचेल स्टार्क का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट है.

Trending news