World Emoji Day 2022: इंडियन अक्सर करते हैं इन इमोजी का गलत इस्तेमाल, जानें क्या है असली मतलब

World Emoji Day 2022: आज पूरे विश्व में `वर्ल्ड इमोजी डे` (World Emoji Day) सैलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन की शुरुआत इमोजीपीडिया के फाउंडर जेरेमी बर्ज ने साल 2014 में की थी. उस दिन के बाद से हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के रूप में मनाया जाता है. हालांकि, वर्ल्ड इमोजी डे 2022 से से कुछ दिन पहले एक सर्वे के द्वारा यह बताया गया था भारत में रहने वाले ज्यादातर लोग बहुत से इमोजी का गलत इस्तेमाल करते हैं. इसी कारण आज हम आपको कुछ इमोजी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका अक्सर हम गलत मतलब निकाल लेते हैं. हालांकि, आज हम आपको उन इमोजी के सही मतलब भी बताएंगे.

Sun, 17 Jul 2022-6:30 pm,
1/10

1. भारत में इस इमोजी का इस्तेमाल नमस्कार व नमस्ते करने के लिए किया जाता है, लेकिन असल में इसका इस्तेमाल किसी को हाई-फाई या फिर ताली देना के लिए किया जाता है.

2/10

2. इस इमोजी को लोग तब एक दूसरे को भेजते हैं, जब वे बोर हो रहे हों या फिर उन्हें नींद आ रही हो, लेकिन इसका असल इस्तेमाल किसी को सम्मान देने के लिए किया जाता है.

3/10

3. अक्सर देखा गया है कि लोग इस इमोजी को दुखी होने या फिर डरने के रूप में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस इमोजी का असली इस्तेमाल थकावट के बारे में बताने के लिए किया जाता है.

4/10

4. भारत व कई अन्य देशों में लोग इस इमोजी को किसी को किस (Kiss) करने व भेजने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका असली मतलब सीटी बजाने से जुड़ा हुआ है. 

5/10

5. अक्सर लड़कियां इस इमोजी का इस्तेमाल अपना मुंह छिपाकर हंसने के लिए करती हैं, लेकिन इसका वास्तविक अर्थ यह है कि आपको इस बात की जानकारी हैं कि सामने वाला आपसे झूठ बोल रहा है.

6/10

6. इस इमोजी का ज्यादातर इस्तेमाल युवाओं द्वारा किया जाता है, वे इसका इस्तेमाल स्वैग (Swag) के सिंबल के तौर पर अपने दोस्तों के बीच करते हैं, लेकिन अलस में कई जगहों पर इस इमोजी का इस्तेमाल आई लव यू (I Love You) बोलने के लिए किया जाता है.

7/10

7. ऐसा देखा गया है कि लोग इस इमोजी का यूस डांस करने व कूल दिखने के लिए करते हैं, लेकिन इसका असली मतलब यह है कि 'मुझे कॉल करो'.

8/10

8. आप अक्सर इस इमोजी को थप्पड़ दिखाने व मारने के रूप में इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन इसका मतलब किसी को हैल्लो या फिर गुडबाय बोलना होता है.

9/10

9. लोग अक्सर इस इमोजी को बिना ध्यान से देखे घर के रूप में इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन इस पर बना H इसे बता का संकेत हैं कि इस इमोजी को हॉस्पिटल के रूप इस्तेमाल किया जाना चाहिए. 

10/10

10. इस इमोजी का इस्तेमाल लोग हमेशा पटाखे या बम के फटने के रूप में करते हैं, लेकिन इसका असली अर्थ होता है किसी से टकराव होना या फिर टकरा जाना. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link