टिकट न मिलने और रिटायरमेंट पर बृजभूषण ने निकाली भड़ास, बीजेपी के रवैये पर पूर्व सांसद का दर्द छलका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2588399

टिकट न मिलने और रिटायरमेंट पर बृजभूषण ने निकाली भड़ास, बीजेपी के रवैये पर पूर्व सांसद का दर्द छलका

Gonda Hindi News: यूपी के कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का एक बार फिर से टिकट न मिलने पर दर्द छलका है. उन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान ऐसा कुछ कह दिया जो लोगों के बीच चर्चो का विषय बन गया. 

Gonda News, Brij Bhushan Sharan Singh

Gonda Latest News/Atul Kumar Yadav: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टिकट न मिलने पर एक बार फिर अपना दर्द जाहिर किया. परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि झूठों के शहर में सच बोल बैठा, वो नमक का सहर था, मैं जख्म खोल बैठा. 

पार्टी ने मुझे रिटायर कर दिया
उन्होंने कहा कि मुझे जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया, जबकि जनता ऐसा नहीं चाहती थी. मैं रोज़ डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करता हूं और खुद को पूरी तरह फिट महसूस करता हूं. लेकिन पार्टी ने मुझे रिटायर कर दिया. कोई बात नहीं, होई है वही जो राम रचि राखा.  मैं रिटायर होने के बाद भी सक्रिय हूं और जनता के लिए काम करता रहूंगा. 

ना तो रिटायर हुआ हूं और ना ही बूढ़ा 
बृजभूषण ने आगे कहा कि मैं ना तो रिटायर हुआ हूं और ना ही बूढ़ा हुआ हूं. अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं. अब मैं जनता के बीच और ज्यादा समय बिताऊंगा. भगवान करें कि मेरे सहयोगी हमेशा मेरे साथ बने रहें ताकि हम मिलकर सेवा करते रहें. 

कंबल वितरण कार्यक्रम में 5000 से अधिक लोगों को मुफ्त कंबल बांटे गए. यह कार्यक्रम पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया था. मंच से उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी ने भले ही उन्हें टिकट नहीं दिया, लेकिन वह पूरी तरह जनता की सेवा में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढे़ं: सीएम योगी ने आशीष पटेल को दी नसीहत, मुख्यमंत्री से मिलते ही ढीले पड़े यूपी के मंत्री के बगावती तेवर

सीएम योगी ने खुद संभाली मिल्कीपुर उपचुनाव की कमान, चुनावी मंत्र देने चौथी बार अयोध्या आ रहे मुख्यमंत्री

Trending news