Rajasthan University Students' Union Election Result: जयपुर में शनिवार को निर्दलिय उम्मीदवार "निर्मल चौधरी" राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष (President) के रूप में चुने गए. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी निहारिका जोरवाल, जो खुद एक निर्दलीय उम्मीदवार थी, उनको 1,400 से अधिक वोट के अंतर से हराया. सुश्री जोरवाल राज्य के मंत्री मुरारी मीणा की बेटी हैं, जिन्हें पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट का करीबी माना जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्मल चौधरी को मिले 4043 वोट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निहारिका जोरवाल को कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) द्वारा टिकट ना दिए जाने के बाद उन्होंने यह छात्र संघ का चुनाव एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ा. इस चुनाव के विजेता रहे निर्मल चौधरी को 4,043 वोट मिले, जबकि मिस जोरवाल को केवल 2,576 वोट ही मिले. वहीं, एनएसयूआई उम्मीदवार (NSUI Candidate) रितु बराला 2,010 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नरेंद्र यादव 988 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे.


जानें कौन है Chetan Dutta, जो एक बटन दबाकर मात्र 9 सेकेंड में गिरा देंगे 40 मंजिला Supertech Twin Tower


जानें, कौन बना उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव 
बता दें कि इसी बीच, एनएसयूआई ने निहारिका जोरवाल और पांच अन्य को बागी उम्मीदवारों के रूप में चुनाव लड़ने के लिए निष्कासित कर दिया है. वहीं, छात्र संघ के चुनाव के नतीजे आने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी अमीश मीणा को उपाध्यक्ष (Vice-President), एबीवीपी के अरविंद जजारा को महासचिव (General Secretary) और एनएसयूआई प्रत्याशी धरा कुमवत को संयुक्त सचिव ( Joint Secretary) के रूप में चुना गया है. इसके अलावा परिणाम घोषित होने के बाद पैनल के सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई है.


एक महीने में पेश करेंगे अपने प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड
बता दें, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कई पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वियों द्वारा उन्हें हराने कि लिए कई साजिशें रची गईं, लेकिन छात्रों ने उन पर भरोसा जताते हुए सबसे ज्यादा वोट उन्हीं के पक्ष में दिए. उन्होंने आगे कहा कि वह एक महीने में अपने प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड भी सबसे सामने पेश करेंगे. इसके अतिरिक्त राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों और उनसे जुड़े कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के नतीजे भी शनिवार को ही घोषित किए गए हैं.