RBSE 10th-12th Revised Time-Table 2023: राजस्ठान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से 9 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. बोर्ड प्रशासक बीएल मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 3 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जिस कारण बोर्ड द्वारा 3 अप्रैल को होने वाली कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षाएं अब 4 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल 2023 को कक्षा 10वीं की मैथ्स (Maths) और कक्षा 12वीं की इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (Informatics Practice) विषय की परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन सार्वजनिक अवकाश के कारण अब यह परीक्षा अगले दिन यानी 4 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी. बता दें संशोधिट परीक्षा टाइम टेबल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है, छात्र यहां से अपना नया टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. 


यहां देखें शेड्यूल नया शेड्यूल


1. कक्षा 12वीं - 4 अप्रैल 2023 - इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (Informatics Practice)
2. कक्षा 10वीं - 4 अप्रैल 2023 - मैथ्स (Maths)


बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 9 मार्च 2023 से 12 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा. जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च 2023 से शुरू होंगी और 11 अप्रैल 2023 को समाप्त होंगी. इस साल राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए 21,12,206 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसमें से कक्षा 10वीं के 10,68,383 स्टूडेंट्स और कक्षा 12वीं के 10,31,072 स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे