SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 2022 (SSC CGL 2022) के लिए आवेदन करने की आज यानी 13 अक्टूबर आखिरी तारीख है. अभ्यर्थी आज रात 11 बजे से पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें इससे पहले आवेदन करने का आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2022 थी, जिसे बढ़ाकर 13 अक्टूबर कर दिया गया था. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी, जो इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 1 जनवरी, 2022 तक कम से कम 18 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए. एसएससी सीजीएल 2022 की टीयर - 1 की परीक्षा (SSC CGL 2022 Tier 1 Exam) दिसंबर 2022 में होगी, जबकि टीयर - 2 की परीक्षा (SSC CGL 2022 Tier 2 Exam) भी जल्द ही आयोजित की जाएगी, जिसके डेट बाद में जारी की जाएगी.        


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा पैटर्न में भी हुआ बदलाव
बता दें कि इस बार एसएससी सीजीएल 2022 की परीक्षा के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है. पहले इस भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन चरणों (टीयर-1, 2 और 3) में किया जाता था, लेकिन अब यह परीक्षा केवल 2 चरण में ही समाप्त हो जाएगी. इसके अलावा परीक्षा के बाद आयोजित होने वाली दक्षता परीक्षा यानी डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट का आयोजन भी अब दूसरे चरण की परीक्षा के साथ ही हो जाएगा. इससे भर्ती परीक्षा में लगने वाले समय में भी कमी आएगी. 


SSC CGL 2022: इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन
1. आप सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपनी बेसिक डिटेल एंटर कर खुद को रजिस्टर करें.  
2. इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आएगा.
3. आप उस रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें.   
4. लॉग-इन करने के बाद आप उपलब्ध वैकेंसी को देखें और अप्लाई बटन पर क्लिक करें.  
5. इसके बाद आप मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें. 
6. अब आप 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.