GK Question and Answer: अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आप भी जानते हैं कि इसमें जनरल नॉलेज का अहम योगदान होता है. इसके लिए डेली पढ़ते रहना जरूरी होता है. रोजाना इसकी आदत डालने से कम वक्त में आपको बहुत ज्यादा ज्ञान मिल जाता है. वहीं,  कुछ लोग अपना नॉलेज बढ़ानें के लिए भी पढ़ना बेहद ज्यादा पसंद करते है. आज हम आपके लिए कुछ प्रश्न लेकर आए हैं, हो सकता है कि यहां जो सवाल आपसे पूछे जा रहे है उनके उत्तर तो आप जानते हो, लेकिन इन प्रश्नों के जवाब देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल- साउथ ब्रिटेन के नाम से जाने जाना वाला देश कौन सा है?
जवाब- साउथ ब्रिटेन के नाम न्यूजीलैंड को जाता जाता है. 


सवाल- सोने की वह वस्तु जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती है?
जवाब- इसका जवाब है चारपाई, जो सोने के लिए यूज होती है, लेकिन सुनार की दुकान में नहीं मिलती. 


सवाल- वह ग्रह कौन सा है जिसके सबसे अधिक चांद हैं?
जवाब- जुपिटर.


सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसको खाने से पहले तोड़ा जाता है?
जवाब- जो चीज खाने से पहले तोड़ी जाती है, वह है मुर्गी का अंडा.


सवाल- एख ऐसा जीव जो जीभ से नहीं, बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब- तितली एक ऐसा जीव है जो अपने पैरों को स्वाद लेने के लिए जीभ की तरह इस्तेमाल करती है. 


सवाल- साढ़ू भाई कौन होता है और उसे अंग्रेजी में क्या कहते है?
जवाब- भारत में पत्नी की बहन के पति को साढ़ू भाई कहते है, इन्हें अंग्रेजी में इसे ब्रदर इन लॉ कहा जाता है. 


सवाल- वह कौन सा जीव है, जो एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागता?
जवाब- जो एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागता वह जीव चींटी है .


सवाल- ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी उबासी नहीं लेता?
जवाब- जिराफ एक ऐसा जानवर है जो कभी जम्हाई नहीं लेता है.