UGC NET December 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन- नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर 2022 (UGC NET December 2022) के चक्र का परिणाम जल्द ही घोषित कर देगी. यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 15 मार्च, 2023 तक 663 केंद्रों पर 32 शिफ्टों में 16 दिनों में 83 विषयों के लिए पांच चरणों में आयोजित की गई थी. एनटीए द्वारा एक बार यूजीसी नेट दिसंबर 2022 का रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपने परिणाम इन आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in पर जाकर देख व डाउनलोड कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTA ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के चक्र की आंसर की 23 मार्च को इन आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in पर जारी की थी. वहीं, इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो 25 मार्च, 2023 तक उपलब्ध थी.


यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा में कुल 8,34,537 उम्मीदवार शामिल हुए थे. यूजीसी नेट दिसंबर 2022 का आयोजन 21 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक किया गया था.


इस समय होगी यूजीसी नेट जून 2023 के चक्र की परीक्षा 
इसके अलावा बता दें कि NTA 13 जून से 22 जून, 2023 के बीच यूजीसी नेट जून 2023 (UGC NET June 2023) के चक्र की परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे पहले, UGC के अध्यक्ष ममिदाला जगदीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा, "यूजीसी नेट हर साल दो बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा हर साल जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता है. यह संभावित आवेदकों को सूचित करना है कि पहला यूजीसी नेट जून 2023 चक्र 13 से 22 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा."


UGC NET December 2022 Result: जानें कैसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के रिजल्ट का स्कोरकार्ड


उम्मीदवार सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.


इसके बाद "Download UGC NET December 2022 Result" के लिंक पर क्लिक करें.


अब आप अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.


आपका यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट 2022 का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.


आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे