NEET UG 2022 Answer Key: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा - अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) की परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था. परीक्षा के खत्म होने के बाद अब कुछ एजेंसियों ने अपनी अनौपचारिक आंसर की (Unofficial Answer Key) जारी कर दी है. छात्र इस अनौपचारिक आंसर की के जरिए अपने NEET स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं. हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से अभी कोई आंसर की जारी नहीं की गई है. एनटीए जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर हर एक कोड के प्रश्न पत्रों के लिए ओएमआर शीट (OMR Sheet) और फाइनल आंसर की (Final Answer Key) जारी करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अनौपचारिक आंसर की के जरिए छात्र इसका अंदाजा जरूर लगा पाएंगे कि वे 720 अंक के पेपर में कुल कितना स्कोर कर सकते हैं. हालांकि, एक बार ऑफिशियल आंसर की जारी हो जाने के बाद, छात्र अपने स्कोर की गणना कर सकेंगे और अपनी आपत्तियां भी दर्ज करवा सकेंगे. छात्र अपनी ऑफिशियल ईमेल आईडी या एजेंसी द्वारा अपने ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से एनटीए को अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे.


NEET UG 2022: कैसे कैलकुलेट करें अपना टोटल स्कोर
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र आंसर का मिलान करते समय प्रश्न पत्र और आंसर की कोड का ध्यान रखें.
स्टेप 2: छात्र इस बात पर भी ध्यान दें कि प्रश्न पत्र सेट और आंसर की (Answer Key) की भाषा, ओएमआर शीट और आंसर की के शीर्ष पर सूचीबद्ध हैं.
स्टेप 3: अब आप अपने सभी सही उत्तरों को चार से गुणा करने के बाद लिखें.
स्टेप 4: इसके बाद प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, इसे एक से गुणा करें और उसे भी नोट कर लें.
स्टेप 5: अब आप नीचे दिए गए फॉर्मुले की मदद से अपना टोटल स्कोर कैलकुलेट कर लें. 


इस फॉर्मुले के जरिए कैलकुलेट करें NEET UG 2022 Score
नीट 2022 स्कोरिंग फॉर्मूला = [4 X(सही उत्तरों की संख्या)] - [1 X(गलत प्रतिक्रियाओं की संख्या)]


NEET UG 2022 Unofficial Answer Key Direct Link