XAT 2025 की आंसर की जारी, ये रहा चेक करने का लिंक और पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12596004

XAT 2025 की आंसर की जारी, ये रहा चेक करने का लिंक और पूरा प्रोसेस

XAT Answer Key: ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी जाती है.

XAT 2025 की आंसर की जारी, ये रहा चेक करने का लिंक और पूरा प्रोसेस

XLRI Exam Answer Key: एक्सएटी 2025 आंसर की जारी कर दी गई है. परीक्षा रविवार, 5 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे XAT ID और जन्म तिथि का उपयोग करके आंसर की चेक कर सकते हैं.

XAT आंसर की 2025: कैसे डाउनलोड करें

स्टेप 1: XAT की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, XAT आंसर की 2025 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होंगी.

स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और आपकी आंसर की आपके सामने स्क्रीन पर होगी.

स्टेप 5: आंसर की चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

स्टेप 6: आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) एक नेशनल लेवल का MBA एंट्रेंस एग्जाम है जिसे XLRI जमशेदपुर हर साल आयोजित करता है. यह मुख्य रूप से MBA और PGDM प्रोग्राम में एडमिशन के लिए है. XLRI और 10 अन्य XLRI मेंबर कॉलेजों के अलावा, लगभग 250 बिजनेस स्कूल अपने MBA, PGDM और एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम के लिए XAT स्कोर स्वीकार करते हैं. XAT कंप्यूटर आधारित है और देश भर के 70 से ज्यादा शहरों में आयोजित किया जाता है.

Direct link to download XAT Answer Key 2025

UPSC का क्रेज, मिस इंडिया फाइनलिस्ट ने छोड़ी मॉडलिंग, फिर पहले अटेंप्ट में क्रैक किया एग्जाम

ज्यादा संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार XAT की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. XAT 2025 में हिस्सा लेने वाले कॉलेजों में XLRI जमशेदपुर, XISS रांची, सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी कोलकाता, XIME बेंगलुरु, XIMR मुंबई, XIM भुवनेश्वर, XIDAS जबलपुर और लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन चेन्नई शामिल हैं. ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी जाती है.

JEE Advanced 2025: कोर्स छोड़ने वाले कैंडिडेट्स हक में आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब एग्जाम देने के लिए हो गए पात्र

Trending news