नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी, UPMSP) यानी यूपी बोर्ड (UP Board) ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल (UP Board Exam 2021 Time Table) जारी कर दिया है. परिषद ने बुधवार, 10 फरवरी 2021 को यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर जारी किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी बोर्ड से संबद्ध शासकीय और निजी विद्यालयों में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड हाई स्कूल टाइम टेबल 2021 (UP Board High School Time Table 2021) या यूपी बोर्ड इंटर टाइम टेबल 2021 (UP Board Inter Time Table 2021) को परिषद की वेबसाइट पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं.


24 अप्रैल से शुरू होंगी परीक्षाएं


यूपी बोर्ड परीक्षा उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) की तारीखों पर निर्भर करती हैं. इस साल यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections 2021) अप्रैल में होंगे. चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद ही परीक्षाओं की तारीखें घोषित की गई हैं. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की तरफ से जारी यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर टाइम टेबल 2021 पीडीएफ के अनुसार दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार 24 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी.


हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई को गणित (UP Board Math Exam 2021) के पेपर के साथ समाप्त होंगी और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 मई को नागरिक शास्त्र (Civics) के पेपर के साथ समाप्त होंगी. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी.


यह भी पढ़ें- 15 दिन में कैसे करें Board Exams की तैयारी? इन टिप्स को अपनाकर आसान हो जाएगी पढ़ाई


सिलेबस में हुआ बदलाव


देश भर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से इस साल सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Exams 2021), यूपी बोर्ड समेत कई अन्य बोर्ड ने अपने यहां होने वाली परीक्षाओं के सिलेबस (Board Exams 2021 Syllabus) में कटौती की है. 2020 से ही सभी छात्र ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में सिलेबस में कटौती करना एक बेहद अच्छा फैसला साबित होगा.


छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड द्वारा जारी किए गए नए सिलेबस के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करें.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO