नई दिल्ली: यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exams 2021) की तारीखों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर आई है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते छात्र स्कूल नहीं जा पाए थे. इसकी वजह से बोर्ड ने हाईस्कूल के कुछ विषयों में बिना आंतरिक परीक्षा के ही अंक देने का फैसला किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाईस्कूल में नैतिक शिक्षा, खेल एवं शारीरिक शिक्षा और इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा (Physical Education) परीक्षा के अंकों को विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अपलोड करने के लिए कहा गया है.


बिना परीक्षा के दिए जाएंगे अंक 


अक्टूबर से 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए कक्षाएं शुरू होने के बावजूद काफी छात्र स्कूल नहीं पहुंचे थे. ऐसे में आंतरिक मूल्यांकन (Internal Evaluation) की परीक्षा पूरी नहीं पूरी हो पाई है. बोर्ड की ओर से तारीखों की घोषणा के बाद अब छात्रों और स्कूल वालों की परेशानी बढ़ गई है.


यूपी बोर्ड (UP Board) जिला स्तर के अधिकारियों की ओर से बच्चों को बार-बार स्कूल आने के लिए आग्रह करने के बाद भी अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा था. इस वजह से पढ़ाई नहीं हो पाई और प्रयोगात्मक परीक्षाएं (UP Board Practical Exams 2021) भी नहीं कराई जा सकी थीं. इसलिए अब बिना परीक्षा कराए ही स्कूल छात्रों को अंक देने की तैयारी में हैं.


यह भी पढ़ें- UP के छात्रों को मिली बड़ी सौगात, अब Free में कर सकेंगे NEET, JEE, UPSC Exams 2021 की तैयारी


वार्षिक परीक्षा में देरी होने की वजह


यूपी की वार्षिक बोर्ड परीक्षा (UP Board Exams 2021) को लेकर फिलहाल कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है. परीक्षा की तारीखों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) की वजह से यूपी बोर्ड परीक्षा में देरी होने की आशंका जताई जा रही है.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें