World War 3: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की हरी झंडी देकर दुनिया को वर्ल्ड वॉर 3 के मुहाने पर खड़ा कर दिया है. क्योंकि, इस फैसले से यूक्रेन की स्थिति तो मजबूत होगी, लेकिन इस पर रूस कैसी प्रतिक्रिया देगा यह बड़ा सवाल है.
Trending Photos
US allows Ukraine to Use Long-Range Missiles: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलों का इस्तेमाल करने की हरी झंडी दे दी है. अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया (North Korea) की ओर से युद्ध में रूस की मदद के लिए हजारों सैनिकों की कथित तैनाती के जवाब में यूएस ने यह फैसला लिया है. साउथ कोरिया और अमेरिका दोनों ने इस बात का दावा कर रहे हैं कि रूस के पश्चिमी सीमावर्ती कुर्स्क क्षेत्र में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है. अब अमेरिका का यह फैसला यूक्रेन के लिए बड़ी मदद साबित हो सकता है, लेकिन इस पर रूस कैसी प्रतिक्रिया देगा यह बड़ा सवाल है.
तो क्या अब वर्ल्ड वॉर 3 के मुहाने पर खड़ी है दुनिया?
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) लंबे समय से यह मांग करते आए हैं कि रूस के अंदर लक्ष्यों को भेदने के लिए कीव को आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए. एटीएसीएमएस 300 किमी (186 मील) तक जा सकती हैं. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कई एक्सपर्ट मानते हैं कि अमेरिका का यह फैसला कीव के लिए बड़ी मदद साबित हो सकता है, क्योंकि रूसी सेनाएं लगातार बढ़त हासिल कर रही हैं. अमेरिकी लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल से कीव को फायदा हो सकता है और युद्धविराम समझौते में वह बेहतर स्थिति में रह सकता है.
हालांकि, यही एक संभावना नहीं है. अमेरिकी फैसले पर रूस कैसी प्रतिक्रिया देगा यह बड़ा सवाल है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पहले भी पश्चिमी देशों को इस तरह के कदम के खिलाफ चेतावनी दे चुके हैं. सैन्य रूप से बेहद ताकतवर रूस इस फैसले के बाद और कड़ा रुख अपना सकता है. इसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या दुनिया वर्ल्ड वॉर 3 के मुहाने पर खड़ी है?
ये भी पढ़ें- कैसे होगा युद्धविराम? इजराइल ने लेबनान के संसद भवन, पीएम ऑफिस के पास दागी मिसाइलें
व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले बाइडेन का बड़ा फैसला
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है कि जब जनवरी 2025 में वह व्हाइट हाउस (White House) छोड़ने वाले हैं. वहीं, इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे, लेकिन सवाल है कि पद संभालने के बाद ट्रंप इस निर्णय को बदलेंगे या जारी रखेंगे यह साफ नहीं है.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) रूस-यूक्रेन युद्ध (Russua-Ukraine War) में अमेरिका के भारी मदद की आलोचना कर चुके हैं और उन्होंने जंग को जल्दी खत्म करने का वादा भी किया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पहले भी पश्चिमी देशों को इस तरह के कदम के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा था कि यह यूक्रेन युद्ध में नाटो सैन्य गठबंधन की 'प्रत्यक्ष भागीदारी' का प्रतिनिधित्व करेगा.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)