नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP, UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षाएं (UP Board High School and Intermediate Exam 2021) 24 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी. उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं (UP Board Exams 2021) राज्य के पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections 2021) की तारीखों पर निर्भर करती हैं. कोरोना काल में होने वाली हर परीक्षा बेहद खास है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम से कम महीने भर चलने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाएं (UP Board Exams 2021) इस साल महज 15 दिनों में आयोजित की जाएंगी.


2020 में हुई थी परीक्षा अवधि घटाने की पहल


बोर्ड परीक्षा (Board Exams 2021) में हर विषय के बीच लंबा गैप होने की वजह से परीक्षाएं आमतौर पर 1 महीने तक चल जाती हैं. बोर्ड इससे कम अवधि कर भी नहीं सकता है क्योंकि इंटरमीडिएट परीक्षा (UP Board Intermediate Exam 2021) के लिए इतने दिन जरूरी हैं. परीक्षाओं का समय घटाने की पहल 2020 में हुई थी लेकिन तब अमल नहीं हो पाया था. इसके पहले बोर्ड की परीक्षाएं (UP Board Exams 2021) करीब एक माह या फिर उससे अधिक समय तक चलती थीं.


परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in चेक करते रहें.


यह भी पढ़ें- Supreme Court का बड़ा फैसला, NEET में Fail होने पर न घबराएं, ले सकेंगे BDS में Admission


अप्रैल में इन तारीखों में होगी परीक्षा


लगभग 1 दशक से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं (UP Board Exams 2021) फरवरी व मार्च महीनों में ही शुरू होती रही हैं. इस बार कोरोना संक्रमण (Coronavirus) और पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) की वजह से परीक्षाओं का शेड्यूल (UP Board Exam Time Table 2021) अप्रैल के अंत तक पहुंच गया है. साल 2020 में 18 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हुई थीं.


माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के परीक्षा कार्यक्रम (UP Board Exam Time Table 2021) में हाईस्कूल की परीक्षाएं 10 मई और इंटरमीडिएट की 12 मई को खत्म होंगी. 2021 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 कार्य दिवसों (Working Days) में आयोजित करवाई जानी हैं.


यह भी पढ़ें- कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? जानिए कुछ बेहद कारगर टिप्स


बदल गया है है प्रश्नपत्रों का क्रम


किसी भी परीक्षा में उसके प्रश्नपत्रों (Subjects) का क्रम बहुत मायने रखता है. इस साल यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं (UP Board Class 10,12 Exams 2021) हिंदी विषय के साथ शुरू हो रही हैं. आमतौर पर दोनों कक्षाओं में कठिन विषयों की परीक्षा हिंदी परीक्षा के तुरंत बाद होती रही है.


हालांकि, इस बार हाईस्कूल के कठिन माने जाने वाले ज्यादातर विषय, जैसे गणित, विज्ञान व इंटर में रसायन विज्ञान (Chemistry), जीव विज्ञान (Biology) और भौतिक विज्ञान (Physics) की परीक्षाएं पर्याप्त अंतराल पर हैं.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें