UP: तकनीकी छात्रों को सबसे पहले मिलेगा टैबलेट, प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने किया कन्फर्म
इस दौरान उन्होंने कहा कि तकनीकी संस्थानों में छात्र-छात्राओं के अनुपात में काफी अंतर है. एचबीटीयू में 75:25 का अनुपात है. लेकिन इसको बराबर करने के लिए सरकार की तरफ से विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के लगभग 60 लाख तकनीकी छात्रों को टैबलेट देगी. इस बात की जानकारी प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से सबसे पहले तकनीकी के अंतिम वर्ष के छात्रों को टैबलेट दिया जाएगा. यह जानकारी उन्होंने सोमवार को एचबीटीयू में आयोजित शैक्षणिक संवाद एवं पुरस्कार वितरण समारोह में कही.
इस दौरान उन्होंने कहा कि तकनीकी संस्थानों में छात्र-छात्राओं के अनुपात में काफी अंतर है. एचबीटीयू में 75:25 का अनुपात है. लेकिन इसको बराबर करने के लिए सरकार की तरफ से विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
यूनिवर्सिटी में सुविधाओं को लेकर बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश संस्थानों को वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी देने की है. हमें सुविधाएं और अवसर प्रदान करना है. केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाए जाने के लिए मानकों को पूरा करना होगा.
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के थ्री सी फॉर्मूले (क्रिएटिविटी, क्यूरोसिटी और कमिटमेंट) को अपनाने पर भी जो र दिया. उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से समस्याओं के हल के लिए पूरा प्रयास करेंगे.
WATCH LIVE TV