UP Police Constable Recruitment 2023: पुलिस के पदों पर नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. इस अभ्यर्थियों के लिए नया साल नई खुशियां लेकर आने वाला है. दरअसल, यूपी में नागरिक पुलिस व पीएसी में कांस्टेबल और फायरमैन के 35,757 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसको लेकर डीजीपी मुख्यालय की तरफ से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को एक अधियाचन भी भेजा जा चुका है. अब बोर्ड की तरफ केवल मंजूरी का इंतजार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें कब जारी होगा विज्ञापन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अगले साल जनवरी या फरवरी के माह में भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा सकता है. बता दें कि भर्ती प्रक्रिया में थोड़ी देरी के कारण पदों की संख्या बढ़ाई गई है, जिस कारण डीजीपी मुख्यालय द्वारा नया अधियाचन भी भेजा गया है.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल (Constable) के 26200 पद, पीएसी (Provincial Armed Constabulary) में कांस्टेबल के 8500 पद और फायरमैन (Fire Man) के 1057 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया है.