UPSC CSE 2023 Notification: आज जारी होगा नोटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन से पहले जानें 5 खास बातें
UPSC Civil Services 2023 Notfication: यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के लिए केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हों.
UPSC Civil Services Exam 2023 Notfication: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 (UPSC CSE 2023) का नोटिफिकेशन आज 1 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा. आज नोटिफिकेशन जारी होते ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. जो अभ्यर्थी यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आज यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी इस परीक्षा से जुड़ी कुछ अहम डिटेल नीचे देख सकते हैं.
1. यूपीएससी की ओर से जारी किए गए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, नोटिफिकेशन के जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 21 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
2. इसके बाद यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा. वहीं, यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेन परीक्षा 15 सितंबर 2023 को आयोजित की जानी है. इसके अलावा अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
3. यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए केवल वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकत हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर रखी हो.
4. अब बात करें अधिकतम आयु सीमा की, तो इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों की उम्र 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि, सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 3 साल और एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी.
5. इसके अलावा बात करें अभ्यर्थियों को मिलना वाले अटेंप्ट की, तो जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 32 वर्ष की आयु तक 6 अटेंप्ट देने का मौका मिलता है. वहीं, ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी 35 साल की उम्र तक 9 अटेंप्ट दे सकते हैं. जबकि एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 37 साल की उम्र तक अनगिनत अटेंप्ट देने का मौका मिलता है.