नई दिल्लीः ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University, AKTU) ने यूपीएसईई 2020 (Uttar Pradesh State Entrance Examination 2020) के चौथे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट जारी किया है. उम्मीदवार अब यूपीएसईई 2020 (UPSEE 2020) के चौथे राउंड की सीट अलॉटमेंट को upsee.nic.in पर देख सकते हैं. उम्मीदवार रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं.
 
यूपीएसईई 2020 सीट अलॉटमेंट राउंड 4 (UPSEE 2020 Seat Allotment Round 4) में सूचीबद्ध होने वाले उम्मीदवारों को 21 नवंबर तक सीट स्वीकृति शुल्क (Seat Acceptance Fee) का भुगतान कर आवंटित सीट को स्वीकार करना होगा. फ्रीज सीट (Freeze Seat) के लिए उम्मीदवारों की फिजिकल रिपोर्टिंग 21 से 24 नवंबर तक की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे जांचें UPSEE Seat Allotment 2020 का रिजल्ट
1. सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जांचने के लिए upsee.nic.in साइट पर विजिट करें.
2. साइट ओपन होने के बाद सीट अलॉटमेंट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा के सिलेबस को कम कर सकता है CBSE, जानें कब होंगी परीक्षाएं


3. यूपीएसईई 2020 का रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें.
4. लॉगइन करने के बाद उम्मीदवार अपनी सीट आवंटन की स्थिति जांच कर सकेंगे.


यदि उम्मीदवार सीट कंफर्मेशन शुल्क पहले के राउंड में ही जमा कर चुके हैं तो राउंड 4 में आवंटित सीटें ऑटो फ्रीज हो जाएंगी. चौथे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट 2020 के साथ अधिकारियों ने रिक्त सीटों के बारे में भी विवरण जारी किया है.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें