UPTET 2021: नोटिफिकेशन किसी भी वक्त हो सकता है जारी, जानें एग्जाम पैटर्न
सरकार की तरफ से स्वीकृत मिलते ही आवेद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टीईटी नोटिफिकेशन 25 जून तक जारी कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) परीक्षा का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर किसी भी वक्त जारी कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. टीईटी नोटिफिकेशन को लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बीते दिनों बताया था कि 2021 का विज्ञापन और आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है.
सरकार की तरफ से स्वीकृत मिलते ही आवेद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टीईटी नोटिफिकेशन 25 जून तक जारी कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 11 मई को जारी किया जाना था. लेकिन संक्रमण के चलते इसे स्थगित कर दिया गया.
यूपी टीईटी एग्जाम पैटर्न पेपर-1
विषय | प्रश्नों की संख्या (अंक) |
बाल विकास एवं अध्यापन | 30 प्रश्न (30 अंक) |
गणित | 30 प्रश्न (30 अंक) |
भाषा – 1 (हिन्दी) | 30 प्रश्न (30 अंक) |
भाषा – 2 (अंग्रेज़ी, उर्दू, संस्कृत में से कोई एक) | 30 प्रश्न (30 अंक) |
पर्यावरण अध्ययन | 30 प्रश्न (30 अंक) |
पेपर- एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों को 150 मिनट का समय दिया जाएगा.
यूपी टीईट एग्जाम पैटर्न पेपर-2
बाल विकास एवं अध्यापन | 30 प्रश्न (30 अंक) |
भाषा – 1 | 30 प्रश्न (30 अंक) |
भाषा – 2 | 30 प्रश्न (30 अंक) |
विज्ञान एवं गणित या सामाजिक विज्ञान |
30 प्रश्न (30 अंक) |
कुल 150 प्रश्न, 150 अंक | कुल समय 150 मिनट |
WATCH LIVE TV