The West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने आज, 19 मई, 2023 को पश्चिम बंगाल मध्यमिक परिणाम 2023 घोषित कर दिया है. इस साल कुल पास प्रतिशत 86.15 फीसदी दर्ज किया गया है. पास प्रतिशत में थोड़ी कमी आई है क्योंकि 2022 में कुल पास प्रतिशत 86.60 प्रतिशत दर्ज किया गया था. देवदत्त मांझी ने इस साल पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा में 99.57 प्रतिशत नंबरों के साथ टॉप किया है. उसने WBBSE 10वीं की परीक्षा में कुल मिलाकर 697 नंबर हासिल किए हैं. इस साल 565428 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास कर ली है. इस बार रिजल्ट 76 दिन में घोषित किया गया है. पश्चिम बंगाल 10वीं परिणाम 2023 जारी होने का समय सुबह 10 बजे था. सभी सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स34 प्रतिशत हैं. पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को सभी सबजेक्ट में 34 फीसदी नबर लाने जरूरी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्स्य बसु ने WBBSE माध्यमिक परिणाम 2023 की तारीख और समय की घोषणा की थी. WBBSE कक्षा 10 परिणाम 2023 लिंक माध्यमिक परिणाम 2023 वेबसाइट wbresults.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. स्टूडेंट्स अभी अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पाएंगे क्योंकि रिजल्ट अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है. 


स्टूडेंट्स आज दोपहर 12बजे से अपने नंबर चेक कर पाएंगे और मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे. WB Madhyamik exams 2023 के लिए उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे. पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2023 23 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 6,98,627 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 86.60 फीसदी था. पश्चिम बंगाल 10वीं रिजल्ट 2023 में लड़कों का 88.5 फीसदी और लड़कियों का 85 फीसदी पास पर्सेंटेज था.


How to check West Bengal Madhyamik result 2023?


  • रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर आपको West Bengal Madhyamik Pariksha result 2023 download link मिलेगा. उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने  Madhyamik result 2023 के लिंक वाला पेज खुल जाएगा. 

  • अब यहां मांगी गई डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें. अब रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप WB10th results 2023 डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट आउट भी ले लें.