नई दिल्ली: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (WBCHSE) की तरफ से 12वीं बोर्ड के नतीजे (WBCHSE 12th Results 2109) सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे. West Bengal रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  wbchse.nic.in. पर चेक किए जा सकते हैं. इसके अलावा SMS के जरिए भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा examresults.net और indiaresults.com. पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं. इस साल परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी से 13 मार्च के बीच किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले wbchse.nic.in. , examresults.net या indiaresults.com. की वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर 12th result का ऑप्शन ब्लिंक कर रहा होगा, जिसपर क्लिक करना है.
3. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर समेत अन्य जानकारी मांगी जाएगी.
4. जानकारी डालने के बाद सबमिट करना है.
5. सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


SMS से ऐसे चेक करें नतीजे
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें WB12 स्पेस देकर रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर सेंड कर दें. कुछ देर में मैसेजे का जवाब मिलेगा, जिसमें आपका रिजल्ट होगा. इस साल WBCHSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 816243 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था.