World Children's Day 2022: दुनिया भर में बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के लिए हर साल 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस (World Children's Day) मनाया जाता है. इस दिन को पहली बार 1954 में युनिवर्सल चिल्ड्रन्स डे (Universal Children's Day) के रूप में स्थापित किया गया था और इस तारीख को 1959 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) ने बाल अधिकारों के डेक्लरेशन को अपनाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वर्ष विश्व बाल दिवस 2022 की थीम है 'हर बच्चे के लिए समावेश'. संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि, "जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य से लेकर नस्लवाद और भेदभाव को खत्म करने तक, बच्चे और युवा हर उन मुद्दों पर आवाज उठा रहे हैं, जो उनकी पीढ़ी के लिए मायने रखते हैं और वयस्कों (Adults) से बेहतर भविष्य बनाने का आह्वान भी कर रहे हैं."


विश्व बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की वकालत करना, उन्हें बढ़ावा देना और उनका जश्न मनाना है. इसके अलावा संवादों और कार्यों में अनुवाद करना भी है, जो बच्चों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण करेगा. "माता और पिता, शिक्षक, नर्स और डॉक्टर, सरकारी नेता और नागरिक समाज के कार्यकर्ता, धार्मिक और सामुदायिक बुजुर्ग, कॉर्पोरेट मोगुल और मीडिया पेशेवर, साथ ही युवा लोग और स्वयं बच्चे, विश्व बाल दिवस को उनके समाज, समुदाय और राष्ट्र के लिए प्रासंगिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.


बता दें वैसे तो वर्ल्ड चिल्ड्रन्स डे 20 नवंबर को मनाया जाता है, लेकिन अलग-अलग देशों का अपना-अपना चिल्ड्रन्स डे भी होता है. भारत में हर साल बाल दिवस 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है.


ब्रिटेन 30 अगस्त को बाल दिवस के रूप में मनाता है, जबकि चीन में यह 1 जून को मनाया जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका में जून के पहले या दूसरे रविवार को इस दिन को मनाने के लिए चुना जाता है. इसके अलावा जापान - 5 मई, ऑस्ट्रेलिया - जुलाई का पहला रविवार, मैक्सिको में 30 अप्रैल, दक्षिण सूडान में 23 दिसंबर और क्यूबा में 3 जुलाई चिल्ड्रन्स डे मनाया जाता है.