Madhya Pradesh Elections 2018 : कमलनाथ बोले-रुझान कांग्रेस के लिए अच्छे, लेकिन बहुमत हमें ही मिलेगा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 (Madhya Pradesh elections 2018) की काउंटिंग के दौरान शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है.
नई दिल्लीः मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 (Madhya Pradesh elections 2018) की काउंटिंग के दौरान शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 114 और कांग्रेस 107 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 सीटों पर आगे है. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा है कि यह शुरुआती रुझान है लेकिन हमें भरोसा है कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. राज्य की 230 सीटों पर 28 नवंबर को वोट पड़े थे. मतगणना 51 जिलों में हो रही है.
बीजेपी के 1 दर्जन मंत्री पीछे
Madhya Pradesh Elections Result 2018 : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार के 1 दर्जन मंत्री अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में विदिशा से कांग्रेस के कैलाश भार्गव आगे हैं. इंदौर-3 से बीजेपी के आकाश विजयवर्गीय पीछे हैं. छतरपुर- बड़ा मलहेरा से बीजेपी की ललिता यादव आगे हैं.
सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना
Madhya Pradesh Elections Result 2018 : सबसे पहले डाक वोटों की गिनती शुरू हुई. मतगणना के लिए 15 हजार अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए. भाजपा ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और 1 सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ी है. आम आदमी पार्टी (आप) 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 227, शिवसेना 81 और समाजवादी पार्टी (सपा) 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है.