मुंबई: बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के फैंस के लिए गुड न्यूज है. अनिता ने 8 साल पहले शादी की थी और अब वो एक बेटे की मां बनी हैं. उनके पति रोहित रेड्डी ने ये खबर सबसे साझा की.


9 फरवरी को बच्चे का जन्म


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिता के पति रोहित रेड्डी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर बेटे के जन्म की सूचना की. इससे पहले रोहित ने अनिता के साथ मैटरनिटी शूट की एक प्‍यारी तस्‍वीर शेयर की थी.



टीवी की वजह से घर घर में पहचान


अनिता हसनंदानी को टीवी पर काम की वजह से घर घर पहचान मिली. उन्होंने एकता कपूर के सीरियल 'काव्यांजलि' से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. इसके बाद 'ये हैं मोहब्बते', 'नागिन' जैसी सीरियल्स में भी उन्होंने काम किया. बच्चे के जन्म से पहले तक वो 'नागिन-5' सीरियल में काम कर रही थी, जिसमें उनका नाम विशाखा है.


ये भी पढ़ें: पति का वेतन बढ़े तो पत्नी भी बढ़े अंतरिम गुजारे भत्ते की हकदार: Punjab and Haryana High Court


हिंदी, तमिल, तेलुगु फिल्मों में भी किया है काम


अनिता ने साल 1999 में अक्षय खन्ना-एश्वर्या राय-अनिल कपूर के साथ 'ताल' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 'रागिनी एमएमएस-2' और 'हीरो' जैसी फिल्मों में भी काम किया. बॉलीवुड में कुछ तो है जैसी हॉरर फिल्मों में भी उन्होंने अहम भूमिका अदा की.