‘पुलीमुरुगन` में शेर से लड़ाई का ये सीन देख आप भी रह जाएंगे हैरान
नई दिल्लीः साल 2016 में रिलीज हुई मलयाली फिल्मों के सुपर स्टार मोहनलाल के अभिनय वाली फिल्म ‘पुलीमुरुगन’ अब थ्री डी में रिलीज होगी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. खबर है कि अब ये फिल्म तमिल और तेलगु भाषा में भी रिलीज होगी. एक्शन से भरपूर इस फिल्म के एक सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी. ये टाइगर से फाइट का सीन है और फेसबुक पर इस सीन को अब तक 10 लाख वीडियो व्यूज मिल चुके है. आप भी देखें इस शानदार सीन को...
100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली मलयालम फिल्म बनी 'पुलीमुरुगन'
रोमांच से भरी इस फिल्म के निर्माण में 25 करोड़ रुपये खर्च हुये थे. मोहनलाल ने इस फिल्म में मुरुगन नाम के एक शिकारी का मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म में इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष दिखाया गया है। बंगाली अभिनेत्री कमलिनी मुखर्जी ने मुरुगन की पत्नी का किरदार अदा किया है. मोहनलाल इस समय राजस्थान में शूटिंग कर रहे हैं.