Zakir Hussain No More: विश्व विख्यात तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है. हुसैन ने अपनी मैनेजर एंटोनिया मिनिकोला से शादी की थी. जो कि कथाक डांसर और टीचर भी थी. जिनसे उन्हें दो बेटियां हैं- अनिसा और इसाबेला.
Trending Photos
Zakir Hussain Death: विश्व विख्यात तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है. सेन फ्रांसिसको में उनका इलाज चल रहा था. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. यह जानकारी हुसैन के मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने रविवार को यह जानकारी दी.हुसैन की मैनेजर निर्मला बचानी ने बताया कि अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार को ब्लड प्रेशर की समस्या थी.
परिवार में है कौन-कौन?
विकीपीडिया के मुताबिक, हुसैन ने अपनी मैनेजर एंटोनिया मिनिकोला से शादी की थी. जो कि कथाक डांसर और टीचर भी थी. जिनसे उन्हें दो बेटियां हैं- अनिसा और इसाबेला. अनिसा ने UCLA (University of California, Los Angeles)से पढ़ाई की है और फिल्म बनाती हैं. वहीं इसाबेला मैनहटन (Manhattan)में डांस सीख रही हैं.
जाकिर हुसैन के दो भाई हैं- तौफीक कुरैशी जो पेशे से एक पर्क्युशनिस्ट और फैज़ल कुरैशी जो एक तबला वादक भी हैं. उनकी दो बहनें हैं जिसमें एक का नाम खुर्शीद है और दूसरी थी रजिया, जिनका निधन 2000 में उनके पिता के निधन से कुछ ही घंटे पहले मोतियाबिंद की सर्जरी के दौरान के हो गया था.
5 Grammy Award से नवाजे गए हैं 'हुसैन'
महान तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे जाकिर हुसैन ने अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए भारत और दुनिया भर में एक अलग पहचान बनायी है. हुसैन ने अपने करियर में पांच ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में मिले थे. भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
कितनी है नेटवर्थ?
जानकारी के मुताबिक, जाकिर हुसैन की कुल संपत्ति लगभग 5-6 करोड़ रुपये है. भारत और विदेशों में संगीत के क्षेत्र में उनकी सफलता के कारण, वह शास्त्रीय संगीत के सबसे अमीर और सम्मानित संगीतकारों में से एक हैं.