Akshara ने गाने में सुनाया बीते हुए लम्हों की दास्तान, फैंस बोले `शेरनी हार नहीं मानती`
अक्षरा सिंह का एक गाना `डॉन्ट टच माई हैंड` (Don`t Touch My Hand) एक बार फिर से यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है.
Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नाम के साथ- साथ कद भी बड़ा है. अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का वो चेहरा है जितना इन्होंने नाम कमाया उतना ही इस इंडस्ट्री के कुछ लोगों द्वारा इन्हें परेशान भी किया और तो और बुरे वक्त में इनका किसी ने साथ भी नहीं दिया. लेकिन कहते है ना शेरनी कभी हार नहीं मानती है, करेगी वही जो उसे करना है,बाजी मार के दूसरी बाजी ठानेगी. कुछ ऐसा ही लगता है अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को देखकर.
भोजपुरी सिनेमा की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्री अक्षरा सिंह का विवादों से चोली-दामन का रिश्ता है. बावजूद अक्षरा अपने अंदाज में ही जीती हैं. अक्षरा का कोई गाना हो और वह सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. अक्षरा सिंह को चाहनेवाले लोगों की तादाद बहुत बड़ी है. पूरी दुनिया में अक्षरा सिंह की अदा और उनकी आवाज के दीवाने भरे हैं. अक्षरा सिंह का कोई भी गाना है अगर यूट्यूब पर रिलीज होता है तो वह तेजी से वायरल हो जाता है.
अक्षरा सिंह का एक गाना 'डॉन्ट टच माई हैंड' (Don't Touch My Hand) एक बार फिर से यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. इस गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है. ऐसे में वीडियो में उनकी आवाज और फिर उनकी अदा का जलवा लोगों के लिए बोनस ही है.
अक्षरा सिंह के इस गाने 'डॉन्ट टच माई हैंड' के बोल अरविंद निषाद ने लिखे हैं और इसका संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. इस गाने के वीडियो को प्रशांत ने डायरेक्ट किया है. जबकि इसे जीएमजे (GMJ) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Akshara singh का ऐसा डांस वीडियो नहीं देखा होगा, जबरदस्त ठुमके पर फैंस हुए फिदा
अक्षरा सिंह के इस गाने 'डॉन्ट टच माई हैंड' (Don't Touch My Hand) के वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 178,832,113 लोगों ने देखा है. वहीं इस गाने को 851K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. अक्षरा सिंह के इस गाने को एक बार फिर से यूट्यूब पर लोग देख रहे हैं. वैसे भी बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से ही अक्षरा सिंह की पॉपुलरिटी में तेजी से इजाफा हुआ है और उनके चाहनेवालों की संख्या कई गुना बढ़ गई है.