Advertisement
  • Zee Bihar-Jharkhand Web Team

    जी बिहार-झारखंड वेब टीम

Stories by Zee Bihar-Jharkhand Web Team

अचानक मौसम ने ली करवट, सामान्य से 5°C सेल्सियस ऊपर पहुंचा तापमान! IMD अलर्ट जारी

Bihar Weather

अचानक मौसम ने ली करवट, सामान्य से 5°C सेल्सियस ऊपर पहुंचा तापमान! IMD अलर्ट जारी

Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार के मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य का अधिकतम तापमान फरवरी के दूसरे सप्ताह में ही सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है. जिससे लोगों को अभी ही दिन के समय हल्की-हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है. सामान्य से ज्यादा तापमान का असर गेहूं की खेती पर भी देखने को मिलेगा. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर फरवरी का अधिकतम तापमान इसी तरह बना रहा, तो गेहूं की खेती में 20 से 40% गिरावट आ सकती है. हालांकि, अभी राज्य का मौसम सुहावना है, न ज्यादा ठंड पर रही है और न ही गर्मी का अहसास लोगों को सता रहा है, लेकिन कुछ ही दिनों में राज्य से सर्दी पूर्ण रूप से विदा होने वाली है. 

Feb 13,2025, 8:25 AM IST

सरकार को पता भी नहीं चला और ग्रामीणों ने खुद बना लिया अपना पुल, यहां की है ये घटना

Bihar News

सरकार को पता भी नहीं चला और ग्रामीणों ने खुद बना लिया अपना पुल, यहां की है ये घटना

Bettiah News: हम 21वीं सदी में हैं, जहां इंसान चांद और मंगल पर जा रहा है. एक ओर सरकार विकास को लेकर तमाम दावा कर रही है, लेकिन दूसरी ओर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से आई यह तस्वीरें सरकार के विकास के दावा को खोखला साबित कर रही है. अधिकारियों को खबर तक नहीं है और ग्रामीणों ने स्थाई लोहे का पुल खुद ही बना लिया है. ग्रामीणों ने नदी के ऊपर पक्का सात पाया का पुल बना लिया है. यह घटना और तस्वीरें नरकटियागंज के नौतनवा पंचायत की है, जहां बिरहा नदी पर ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर स्थाई लोहे का पुल बना दिया है. ग्रामीणों ने नदी में सात पाया का पुल बनाया है. 

Feb 12,2025, 13:08 PM IST

Trending news

Read More