Akshara singh का ऐसा डांस वीडियो नहीं देखा होगा, जबरदस्त ठुमके पर फैंस हुए फिदा
सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से जादू बिखरने वाली अक्षरा सिंह आए दिन डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, जिसे उनके लाखों फैंस खूप पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Patna: अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं.अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का वो चेहरा है जितना इन्होंने नाम कमाया उतना ही इस इंडस्ट्री के कुछ लोगों द्वारा इन्हें परेशान भी किया और तो और बुरे वक्त में इनका किसी ने साथ भी नहीं दिया . इसके बावजूद अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री और भोजपुरी फैंस का हमेशा सम्मान किया. कभी इसकी मर्यादा को ठेस नहीं पहुंचाया है.
अक्षरा सिंह खूबसूरत एक्ट्रेस, सिंगर होने के साथ-साथ वो बहुत अच्छी इंसान भी हैं. अक्षरा सिंह की करोड़ों की संख्या में फैन फॉलोइंग हैं. वो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया अपनी खूबसूरत फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती हैं. इसके अलावा उनके कई फैन पेज भी है, जो उनकी ऐसी ही खूबसूरत फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं.
हाल में अक्षरा सिंह की एक गाना जबरदस्त 'चॉकलेट जवानी' (Chocolate Jawani) तेजी से वायरल हो रहा है. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की फिल्में और सॉन्ग दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. उनके गाने हमेशा ट्रेंडिंग में बने रहते हैं. इसी कड़ी में इनका ये गाना बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है. इस गाने को उनके चाहने वाले लगातार कमेंट्स कर रहे है.
इनका एक देसी अंदाज वाला डांस सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है. वीडियो गाने में दिख रहा है कि ये डांस होली के मौके पर किया गया है, लेकिन अक्षरा के फैंस इनके गाने
पर जब झूमते है तो क्या होली क्या दिवाली. तो आप भी जरा इनके देसी अंदाज वाला डांस मूव्स देख लें.
सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से जादू बिखरने वाली अक्षरा सिंह आए दिन डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, जिसे उनके लाखों फैंस खूप पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके वीडियो को लाखों लोग देखते हैं और पसंद करते हैं. हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री में चल रहे विवाद को लेकर जोरदार हमला बोला है.
उन्होंने लाइव आते ही सबसे पहले अपनी बात एक कहावत से शुरू की. कहा कि 'आपस में भेद करs तारs आपन घर में सेंध करs तारs. अरे मुर्ख कहीं के, जिस थाली में खा तारs उहे में छेद करs तारs' यानी (जिस थाली में खाते हो उसी थाली में छेद करते हो). आपस में ही विवाद करते हो, फिर लाइव आकर विवाद को बढ़ाते हो. भोजपुरी की सभ्यता और सम्मान की बात करते हैं आप लोग, किस सम्मान और सभ्यता की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि लोग आते हैं चार गाना गाते हैं,और एक अगर हिट हो गया तो लोग अपने आप को भगवान समझने लगते हैं.