अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना `समियाना के साटा भइल बा` रिलीज के साथ उड़ा रहा गर्दा
अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela `Kallu`) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज के दीवाने बड़ी संख्या में लोग हैं. इस गाने के यूट्यूब पर रिलीज के साथ अबतक 5 लाख से करीब व्यूज और 25 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela 'Kallu') और शिल्पी राज (Shilpi Raj) का भोजपुरी गाना 'समियाना के साटा भइल बा' रिलीज के साथ यूट्यूब पर वायरल हो गया है. यह गाना भोजपुरी यूट्यूब चैनल SRK MUSIC
पर रिलीज किया गया है.
अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela 'Kallu') और शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज में जारी इस गाने 'समियाना के साटा भइल बा' को रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है. 'समियाना के साटा भइल बा' गाना यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में नंबर वन पर आ गया है. लोग लगातार इस गाने को सर्च कर रहे हैं.
अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela 'Kallu') और शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज के दीवाने बड़ी संख्या में लोग हैं. इस गाने के यूट्यूब पर रिलीज के साथ अबतक 5 लाख से करीब व्यूज और 25 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. वैसे भी अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela 'Kallu') और शिल्पी राज (Shilpi Raj) का गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो जाता है. इस गाने 'समियाना के साटा भइल बा' के म्यूजिकल वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू के साथ चांदनी सिंह नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- प्रदीप पाण्डेय चिंटू और अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना मचा रहा बवाल, आपने सुना क्या?
अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela 'Kallu') और शिल्पी राज (Shilpi Raj) के इस गाने को SRK MUSIC के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गीत को लिखा है प्रिंस प्रियदर्शी (Prince Priyadarshi) ने वहीं इसका संगीत प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) ने दिया है. जबकि इस म्यूजिकल वीडियो का डायरेक्शन पंकज सोनी ने किया है. इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela 'Kallu') और चांदनी सिंह की कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है.