2020 में हंगामा मचाने को तैयार हैं आशी, साइन की लगातार 10 भोजपुरी फिल्में
आशी ने हाल ही में निर्देशक रितेश ठाकुर की दो फिल्मों `दरदिया ए बालम` और `चल जी ले` की शूटिंग पूरी करने के बाद तीसरी फिल्म `सजाई ना डोली` की शूटिंग शुरू कर दी है.
नई दिल्ली: पहले अपनी अवाज से लोगों का दिल जीतने वाले भोजपुरी गायक आशी तिवारी (Ashi Tiwari) अब अभिनय से इंडस्ट्री में हंगामा मचाने को तैयार हैं. आशी ने हाल ही में निर्देशक रितेश ठाकुर की दो फिल्मों 'दरदिया ए बालम' और 'चल जी ले' की शूटिंग पूरी करने के बाद तीसरी फिल्म 'सजाई ना डोली' की शूटिंग शुरू कर दी है. यूं तो आशी के 10 से ज्यादा गाने भी आ चुके हैं, जिसे लोगो ने बहुत प्यार दिया. आशी का कहना है कि 2019 इनके लिए बहुत खास रहा है, क्योंकि इनकी फिल्म 'वायरस' भी इसी साल रिलीज हुई.
शुरू की फिल्म की शूटिंग
उसके बाद 2019 कि सबसे चर्चित फिल्म 'मेरे प्यार से मिला दे' की शूटिंग भी इसी साल पूरी हुई थी. उसके बाद थोड़ा सा इनके करियर में उतार आ गया था, लेकिन अचानक रितेश ठाकुर इनकी जिंदगी में भगवान बनकर आए और फिल्म 'दरदिया के बालम' के लिए साइन किया, जिसके बाद अभिनय से प्रभावित होकर आशी को 3 और फिल्मों के लिए अनुबंधित कर लिया, जिसकी शूटिंग करनी अभी बाकी है. राजस्थानी सिनेमा की क्वीन नेहा श्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले कुछ फिल्मों में भी आशी अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.
2020 में मचाएंगे हंगामा
इसके साथ ही कुछ और प्रोडक्शन की फिल्में आशी तिवारी ने साइन की है, जिसका खुलासा अभी नहीं कर सकते. आशी का कहना है कि कुछ दिनों पहले तक उनके पास कोई नही था, लेकिन अब कुछ निर्माता निर्देशकों को डेट न होने की वजह से मना करना पड़ रहा है. अब ये देख कर तो ऐसा ही लगता है कि 2020 आशी तिवारी के लिए बहुत धमाकेदार होने वाला है.