भोजपुरी होली सांग : निरहुआ को आम्रपाली से खानी पड़ी मार तो कहा- `पुराना बीबी बंद कर दा मोदी जी`
भोजपुरी होली गाना ‘पुरानी बीबी बंद करा दा मोदी जी’ तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इस होली गाने में निरहुआ के साथ व्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं.
Patna: भोजपुरी सिनेमा ने होली से पहले होली का रंग जमा दिया है. इन दिनों एक के बाद एक होली के गाने और वीडियोज रिलीज हो रहे है, तो कई पुराने होली गाने वायरल हो रहे है. ऐसे में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी होली सांग भी वायरल हो रहा है. भोजपुरी होली गाना ‘पुरानी बीबी बंद करा दा मोदी जी’ तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इस होली गाने में निरहुआ के साथ व्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं.
होली के गाने में सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’और खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हो तो होली गाना वायरल होना तय है. इस जोड़ी के गाने वैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है लेकिन होली स्पेशल सांग ने होली से पहले ही धमाल मचा रहा है. गाने में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ होली के रंग में टल्ली होकर नजर आ रहे है तो आम्रपाली दुबे इस बार निरहुआ का ईलाज प्यार से नहीं बल्कि झाडू की मार से कर रहे है.
गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर होली के रंगों में रंगे हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही काफी नशे में भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है निरहुआ नशे की हालत में इधर-उधर डोलते हुए नजर आ रहे हैं और इस बात से एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे काफी नाराज नजर आ रही हैं, जिसके बाद एक्टर पीएम मोदी से कुछ गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
इधर, इन दोनों का एक और होली सांग 'रंगवा कब लगबैबू' तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वायरल हो रहे इस गाने को-
भोजपुरी गाना ‘पुराना बीबी बंद करा दा मोदी जी’ का धमाकेदार होली सांग निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के युट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने को 5 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
इस वीडियो को देखनेवाले लगातार इसे यूट्यूब पर सर्च कर रहे हैं. इस वीडियो में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’और खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री बेहद शानदार लग रही है. वहीं गाने में एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का बोल्ड लुक और शानदार अभिनय से होली से पहले होली का मजा दोगुना कर दी है.
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल के इस भोजपुरी गाने ने होली से पहले रंग जमाया, फैंस बोले 'सारा रारा'
'होली में पुराना बीबी बंद करा दा मोदी जी' का है. वहीं इस गाने को दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे ने खुद गाया है. साथ ही इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. वहीं इस गाने को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने शेयर किया है.