नई दिल्‍ली: भोजपुरी फिल्‍म ‘बॉर्डर’ के बाद भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्‍टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' एक नई फिल्‍म ला रहे हैं, जिसका नाम है 'घूंघट में घोटाला'. यह फिल्‍म एक कॉमेडी हॉरर फिल्‍म है जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म का ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसमें रोमांस, डांस, एक्‍शन और हॉरर का जबरदस्‍त डोज देखने को मिल रहा है. 13 जुलाई को यह फिल्‍म रिलीज हो रही है, जिसे मंजूल ठाकुर ने निर्देशित किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्‍म के निर्माता जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने नेपाल में चल रही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के सेट से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी इस फिल्‍म की जानकारी फैन्‍स के साथ साझा की है.



फिल्‍म के लीड में प्रवेश लाल यादव, मणि भट्टाचार्य और ऋचा दीक्षित नजर आएंगे. बता दें कि फिल्‍म ‘घूंघट में घोटाला’ की कहानी खुद निर्देशक मंजूल ठाकुर ने ही लिखी है. संगीतकार हैं मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा, जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह, श्याम देहाती और ओम अलबेला.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें