नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के गाने आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. इसी क्रम में उनका एक और गाना इन दिनों इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. पिछले साल आई पवन सिंह की फिल्म 'सत्या' का एक गाना 'लूलिया का मांगेले' लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ था और अब तक इस गाने की लोकप्रियता खत्म नहीं हुई है. आज भी इस गाने को यूट्यूब पर काफी तेजी से देखा जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 53,074,087 बार देखा जा चुका है. बता दें, इसी साल रिलीज हुई पवन सिंह की फिल्म 'वांटेड' को लोगों बेहद पसंद किया था. भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. यह एक एक्शन मूवी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब इस फिल्म की तैयारी में हैं पवन सिंह
वहीं, पवन सिंह की एक और एक्शन मूवी 'मां तूझे सलाम' रिलीज होने को तैयार है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है, जो बहुत ही धमाकेदार है. ट्रेलर देखने से पता लगता है कि यह एक देशभक्ति फिल्म है, जिसमें पवन सिंह एक बार फिर अपने जबरदस्त एक्शन से बड़े पर्दे पर छाने वाले हैं. इस फिल्म में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री अक्षरका सिंह और मधु शर्मा नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर पवन सिंह का कहना है कि वह फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं अभिनेत्री मधु शर्मा का कहना है कि पवन सिंह के साथ काम करने के बाद उन्हें काफी कुछ सिखने को मिला. उन्होंने बताया कि पवन सिंह एक अच्छे कलाकार होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं.



गौरतलब है कि अभिनेता पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के एक दिग्गज कलाकार हैं, जो कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस फिल्म के अलावा भी पवन सिंह 'मैने उनको सजन चुन लिया' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी मुख्य भूमिका में होंगी. इस जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. खास बात यह है कि जब यह जोड़ी एक साथ आती है तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर जाती है. इसके अलावा पिछले दिनों पवन सिंह की फिल्म 'वांटेड' ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 


भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें