देश की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा ICU में एडमिट, अभी 1 महीने पहले ही हुई थी पति की मौत
देश की मशहूर सिंगर शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गई है. इस चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल वह आईसीयू में एडमिट है. अभी एक महीने पहले ही सिंगर के पति की मौत हुई थी. चलिए बताते हैं आखिर शारदा सिन्हा को क्या हुआ है.
भारत की फेमस लोकगायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गई है. वह फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं. पिछले कुछ समय से वह लगातार परेशानियों का सामना कर रही हैं. सबसे बड़ा दर्द तो ये था कि उनके पति के निधन को अभी एक महीना भी नहीं हुआ था कि अब शारदा सिन्हा खुद बीमार पड़ गई हैं. वह पति के जाने के गम से उबर भी नहीं पाई थीं कि अब वह खुद अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में उनके बेटे अंशुमान सिन्हा भी खासा परेशान हैं.
72 साल की शारदा सिन्हा को आईसीयू के वार्ड में भर्ती किया गया है. वह कुछ समय से खाने पीने में कई दिक्कतों को सामना कर रही थीं. धीरे धीरे उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में एडमिनट करवाना पड़ा. सिंगर के बेटे अंशुमान सिन्हा ने भी मीडिया से बातचीत में इस बारे में रिएक्ट किया. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी मां आईसीयू में भर्ती हैं.
शारदा सिन्हा हैं बिहार की शान
बिहार से आने वालीं शारदा सिन्हा ने देश का नाम खूब रोशन किया है. उन्हें विवाह गीत और छठ के गीतों के लिए खूब जाना जाता है. उन्हें साल 2018 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था. अब छठ आने वाली हैं और उनकी तबीयत के बारे में सुनकर उनके तमाम फैंस निराश हैं.
बॉलीवुड में भी गाए गाने
बिहार के सुपौल जिले से आने वाली शारदा सिन्हा का जन्म 1952 में हुआ. उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी काम किया है. वह सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया का फेसम गाना कहे तोह से सजना से लेकर तार बिजली से पतले हमारे पिया जैसे गानों को आवाज दे चुकी हैं.
पिता का कैसे हुआ निधन
महीनाभर पहले ही शारदा सिन्हा के पति का ब्रेन हेमरेज की वजह से निधन हो गया था. वह बेगूसराय के रहने वाले थे और बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारी रहे थे. उनका नाम ब्रज किशोर सिंह था जिन्होंने 22 सितंबर 2024 को अंतिम सांसें लीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.