भोजपुरी फिल्मों और गानों की काफी धूम देखने को मिलती है. इन फिल्मों के सुपरस्टार्स की भी काफी फैन फॉलोइंग है. इसी तरह खेसारी लाल यादव की काफी लोकप्रियता देखने को मिलती है. यूट्यूब पर खेसारी लाल का रोमांटिक गाना काफी वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी गाने का नाम  छुवे दs बदन है,जिसमें वह आम्रपाली दुबे के साथ नजर आ रहे हैं. चलिए बिना देरी के आपको दोनों का रोमांटिक सा वीडियो सॉन्ग दिखाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है. दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद भी करते हैं. यही वजह है कि दोनों की फिल्म का गाना  छुवे दs बदन काफी चर्चा में है. इस गाने में दोनों का रोमांटिक अंदाज कैद है. 



 छुवे दs बदन गानेके बारे में डिटेल
छोटे बाबा के म्यूजिक तले बने गाने  छुवे दs बदन को अब तक 39 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख डाला है. अभी भी व्यूज का सिलसिला जारी है. इस गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं. जिसके बोल की वजह से ही ये गाना छाया रहता है.


खेसारी ने आम्रपाली संग किया रोमांस
खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दोनों ही इस वीडियो में काफी क्यूट लग रहे हैं. दोनों के कॉस्टूयम काफी जम रहे हैं. गुलाबी साड़ी में आम्रपाली काफी खूबसूरत लग रही हैं. खेसारी तो आम्रपाली के साथ बैड पर रोमांस भी करते हैं.