Patna: भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी गायकी और अभिनय से अलग पहचान बना चुके खेसारी लाल यादव ने काफी परेशानियों का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया है. आज भोजपुरी के दर्शक खेसारी लाल यादव को सुपरस्टार बना चुके हैं. भोजपुरी दर्शकों का खेसारी लाल को खूब प्यार मिलता है. वहीं भोजपुरी सिनेमा की सबसे हॉट, सिजलिंग, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे की जोड़ी दिनेश लाल यादव के साथ सबसे ज्यादा भोजपुरी के दर्शकों को पसंद आती है. लेकिन इस बार आम्रपाली दुबे खेसारी लाल यादव के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं और इस जोड़ी को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के इस गाने को देखकर आपको बॉलीवुड मसाला गाने के वीडियो की याद हो आएगी. खेसारी लाल और आम्रपाली का यह गाना 'मन मगन मगन' उनकी फिल्म 'आशिकी' का है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, कुणाल सिंह, प्रकाश जैश, श्रुति ने मुख्य भूमिका निभाई है. 



खेसारी लाल और आम्रपाली का यह गाना 'मन मगन मगन' को खेसारी लाल यादव और स्वाति शर्मा ने गाया है. इस फिल्म 'आशिकी' की कहानी राकेश त्रिपाठी और खेसारी लाल यादव ने लिखी है. इस फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल हैं. फिल्म में संगीत ओम झा का है जबकि इसके गीतकार श्याम देहाती हैं. फिल्म में एक्शन हीरा यादव का है और इसमें कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी ने की है. फिल्म को बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड कृत एंड आरडीसी मीडिया और दुर्गाराम चौधरी कृत बैनर तले बनाया जा रहा है.  


ये भी पढ़ें- निरहुआ और आम्रपाली का चारपाई रोमांस हो रहा वायरल, हॉट वीडियो देख छुटेंगे पसीने


खेसारी लाल और आम्रपाली का यह गाना 'मन मगन मगन' को  Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है. इस वीडियो को अभी तक रिलीज के चंद घंटों में 160,688 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस गाने के वीडियो को 37 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. यह वीडियो लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है.