Patna: खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav), रितु सिंह (Ritu Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की तिकड़ी ने भोजपुरी इंटस्ट्री और भोजपुरिया फैंस को दिवाना बना दिया हैं. फिल्म ‘बापजी’ (Baapji) का फैंस को लंबे समय से इंतजार है. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया था. बाप-बेटे की कहानी पर आधारित इस मूवी के कई गाने भी रिलीज कर दिए हैं. इस फिल्म में एक्टर का नया वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) ‘लव वाला डोज’ (Love Wala Dose) यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है. गाने के रिलीज होने के बाद से फैंस के बीच में खलबली मच गई है..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Song 'हुस्न में आग लगल बा' ऐक्ट्रेस अंजना सिंह का कातिलाना जलवा


भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) ‘लव वाला डोज’ के वीडियो को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल (youtube Channel) पर रिलीज किया गया है. इस गाने को रितु सिंह और खेसारी लाल पर फिल्माया गया है. गाने के वीडियो में दोनों कलाकारों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस का लुक गजब ढा रहा है. एक्ट्रेस का कभी साड़ी में होना तो कभी नाईट शूट में और कभी पार्टी वीयर ड्रेस में फैंस के मन में हलचल पैदा कर दी हैं. 



रितु की खास अदाएं इसमें देखते ही बन रही हैं. उन्होंने अपनी डांस और एक्सप्रेशन से गाने में जान फूंक दी है. वहीं, गाने में खेसारी लाल का स्टेप्स एक्ट्रेस के साथ कमाल के दिख रहे हैं. उनके एक्ट्रेस के लिए लव फील करते हुए एक्शन गजब के लग रहे हैं. गाना ‘लव वाला डोज’ के वीडियो को यूट्यूब पर रिलीज किए हुए महज कुछ ही देर हुई है और इसे चंद घंटों में ही 6 लाख से ज्यादा के व्यूज और 36 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Monalisa और Pawan Singh का ये रोमांटिक अंदाज मचा रहा है बवाल, Video Viral


बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और अल्का झा (Khesari lal yadav And Alka jha) ने गाया है और इसके लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर ओम झा हैं. वहीं, अगर फिल्म के बारे में बात की जाए तो ‘बापजी’ का निर्माण गोविंदा एंड सागर फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. इसमें खेसारी, रितु और काजल राघवानी के अलावा मनोज टाईगर (Manoj Tiger), प्रकाश जैस और राजबीर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. मूवी का डायरेक्शन देव पांडेय ने दिया है और राइटर अरबिंद तिवारी हैं. लिरिक्स राइटर प्यारे लाल यादव, यादव राज यादव, कुंदन प्रीत, आजाद सिंह हैं.