नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक फिल्मों के कारण दिनों दिन ग्रोथ कर रही है. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) अपनी हर फिल्म और म्यूजिक वीडियो से लोगों का प्यार पाते हैं. अब तक वह होली सॉन्ग (Holi Songs) बनाने और रिलीज करने में बिजी थे, वहीं अब उनकी का नया गाना रिलीज के साथ ही धूम मचा रहा है. नए गाने के बोल हैं 'सुबह लव हो गया साँझे सब हो गया' (Subah Love Ho Gaya Sanjhe Sab Ho Gaya).


रोमांटिक सॉन्ग आया लोगों को पसंद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) इस गाने में एक बार फिर काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. यह एक लव सॉन्ग है, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका के बीच की नोक-झोंक नजर आ रही है. इस जबर्दस्त गाने को खेसारी ने मशहूर सिंगर खुशबू तिवारी (Khushbu Tiwari) के साथ मिलकर गाया है. देखिए ये वीडियो...




ऐसा है खेसारी का लुक 


गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें खेसारी के संग आयुषि रोमांस करती दिख रही हैं. आयुषि का अंदाज काफी मॉडर्न नजर आ रहा है. साथ ही खेसारी भी कूल लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं. सोमवार यानी होली पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 




श्याम देहाती ने लिखे बोल


इस गाने के बोल लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. बता दें कि इसके लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं और म्यूजिक (Music) ओम झा ने दिया है. गाना का निर्देशन और कोरियोग्राफी प्रसून यादव ने की है.


इसे भी पढ़ें: Sapna Choudhary और Khesari Lal Yadav ने एक साथ लगाए ठुमके, आपने देखा ये जबर्दस्त VIDEO


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें