Patna:  भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वो गाने से नहीं बल्कि  स्टेज शो में नहीं पहुंच पाने से है. खेसारी लाल को स्टेज शो में नहीं पहुंच पाने से बहुत गहरा दुख पहुंचा है वहीं खेसारी ने कहा मुझे दर्द सहने की आदत है. लेकिन जो कहना है मुझे कहो हमारी जनता को तकलीफ मत दो. इसी कड़ी में खेसारी लाल का दर्द भरा गाना 'तोहर दिल है कि चार्जर' तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


खेसारी लाल स्टेज शो में नहीं पहुंच पाने के कारण जनता से माफी मांगा तो इसके पीछे बड़ी साजिश भी बताया. इसके बाद खेसारी लाल सोशल मीडिया पर आकर कहा कि मेरे जन्मदिन पर कोई बधाई मत देना, और ना ही हमारे बच्चों के जन्मदिन पर मुबारकबाद भी मत देना. इस दौरान खेसारी लाल यादव को दर्द साफ देखा जा सकता है. 


जब खेसारी लाल शो में नहीं पहुंचे तो लोगो का गुस्सा इतना बढ़ गया की फैंस ने न सिर्फ कुर्सियां तोड़ी बल्कि चार स्कॉर्पियो गाडी को भी जला दिए. और साथ ही म्यूजिक सिस्टम को भी तोड़-फोड़ दिया गया और खेसारी के टीम के लोग भी चोटिल हो गए.


भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी बेमिसाल आवाज के लिए काफी पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके गानों के वीडियो को यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसदं किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही दर्द भरा गाना 'तोहर दिल है कि चार्जर' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. 


वीडियो में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल काफी परेशान नजर आ रहे हैं और वो एक्ट्रेस को याद कर काफी दुखी नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में खेसारी लाल रोते हुए और दर्द में जीते हुए साफ नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि खेसारी लाल के इस गाने के बोलों को काफी पसंद किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का जबरदस्त रोमांस फैंस का बना रहा मिजाज, देखें गाना 'मिजाज तोहार गिल रहता'


खेसारी लाल के इस गाने के वीडियो पर अब तक 3,060,117 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खेसारी लाल यादव ने गाया है. वहीं इसके बोल अभिषेक तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इसे संगीत साजन मिश्रा ने दिया है.