नई दिल्ली: 'लॉलीपॉप लागे लू' से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाले भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) 'कमरिया हिला रही है' से हिंदी संगीत में डेब्यू करने जा रहे हैं. यह होली गीत जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेजस्ट म्यूजिक के साथ बनाए गए इस गाने के वीडियो में पवन के साथ लॉरेन गोटलिब नजर आएंगी. इस गाने को मुद्दसर खान ने कोरियोग्राफ किया है और पवन और पायल देव ने साथ मिलकर रिकॉर्ड किया है.



इस बारे में पवन ने कहा, "मुझे 'कमरिया हिला रही है' गाना गाने में बहुत मजा आया. मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक वही प्यार और समर्थन मेरे इस गाने को भी दें, जो उन्होंने मेरे सभी गानों को दिया है."



यह गाना होली नंबर बनने वाला है. यह गाना 24 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें