लूलिया ने Arvind Akela Kallu से पूछा `Ka Le Laib Jaan Ho`, देखिए फिर क्या हुआ
फिल्म `दिलबर` (Dilwar) के इस गीत `बियाह क के लियाईल त का ले लैब जान हो ` (Biyah Ka Ke Liyaail Ta Ka Le Laib Jaan Ho) के बोल Shrawan Singh ने लिखे हैं, वहीं इसका संगीत Avinash Jha Ghunghroo ने दिया है.
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) में अपने अभिनय और गायकी के दम पर सुपरस्टार बन चुके अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) को चाहनेवाले बड़ी संख्या में लोग हैं. कल्लू के गाने या फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. इसके साथ ही भोजपुरी सिनेमा की हॉटनेस का तड़का मानी जानेवाली और लूलिया के नाम से दर्शकों के बीच मशहूर निधि झा (Nidhi Jha) को उनकी अभिनय क्षमता की वजह से पसंद करनेवालों की तादाद भी बहुत बड़ी है. ऐसे में अरविंद अकेला कल्लू और निधि झा की जोड़ी ने इस वीडियो के जरिए धमाल मचा दिया है.
भोजपुरी के दर्शकों के लिए नव भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर फिल्म 'दिलबर' (Dilwar) का एक गाना 'बियाह क के लियाईल त का ले लैब जान हो ' (Biyah Ka Ke Liyaail Ta Ka Le Laib Jaan Ho) वायरल हो गया है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और इंदू सोनाली (Indu Sonali) ने गाया है. इस फिल्म में Arvind Akela Kallu, Nidhi Jha मुख्य भूमिका में हैं. इस गाने को अभी तक रिलीज के बाद से 10,026,060 से ज्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इसको 31K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और निधि झा (Nidhi Jha) स्टारर फिल्म 'दिलबर' (Dilwar) को Chandni Shrivastav ने प्रोड्यूस किया है. जबकि इसको डायरेक्ट Sunil Manjhi ने किया है.
ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav का भोजपुरी गाना 'चाटता तेलचाटा' रिलीज, Video वायरल
फिल्म 'दिलबर' (Dilwar) के इस गीत 'बियाह क के लियाईल त का ले लैब जान हो ' (Biyah Ka Ke Liyaail Ta Ka Le Laib Jaan Ho) के बोल Shrawan Singh ने लिखे हैं, वहीं इसका संगीत Avinash Jha Ghunghroo ने दिया है. फिल्म के इस गाने में लूलिया की कातिलाना अदाएं और कल्लू के साथ उनका रोमांस आपके पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. फिल्म का यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.