Patna: शक्ति की देवी दुर्गा का पूजन पर्व नवरात्रि 7 सितंबर से शुरू होने वाला है. देवी के दो नवरात्र साल में आते हैं पहला चैत्र नवरात्र और दूसरी शारदीय नवरात्र. 7 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होनेवाली है. ऐसे में भोजपुरी देवी गीतों (Bhojpuri Devi Geet) के जरिए मां को लुभाने के लिए गायक हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. मां की अराधना के गीत लगातार यूट्यूब (You Tube) पर रिलीज किए जा रहे हैं. इसी क्रम में निधि सिंह राजपूत का एक भोजपुरी देवी गीत रिलीज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निधि सिंह राजपूत (Nidhi Singh Rajput) के इस देवी गीत ने यूट्यूब पर रिलीज के साथ हीं तहलका मचा रखा है. इस देवी गीत  'खोली ना केवड़िया' (Kholi Na Kewadiya) को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस गीत को गाया है Nidhi Singh Rajput ने और इसको लिखा और इसका संगीत दिया है आर आर पंकज (R.R. Pankaj) ने.



निधि सिंह राजपूत (Nidhi Singh Rajput) के इस देवी गीत 'खोली ना केवड़िया' (Kholi Na Kewadiya) को  Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गीत को लोग खूब सर्च कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- नवरात्रि के मौके पर Akshara Singh का Song 'वेलकम मातारानी का' हो रहा वायरल


निधि सिंह राजपूत (Nidhi Singh Rajput) के भोजपुरी देवी गीत 'खोली ना केवड़िया' (Kholi Na Kewadiya) को यूट्यूब पर अब तक 25,323 लोग देख चुके हैं. इसके साथ हीं इस गीत को 1 हजार के करीब लोगों ने लाइक्स भी किया है. इस गीत का वीडियो बेहद शानदार है.