नई दिल्ली : भोजपुरी को अपने गानों से पहचान देने वाले एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी का मशहूर 'रिंकिया के पापा' आज भी काफी हिट है. साल 2002 में आए इस सॉन्ग को एक बार फिर से यू-ट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. नाइजीरियन सिंगर सैमुअल सिंह ने इसे फिर से रीक्रेट किया है और इसे अबतक 60 लाख से ज्यादा व्यूज दिए जा चुके हैं. सैमुअल सिंह भोजपुरी के अलावा पंजाबी और दूसरी भारतीय भाषाओं के गाने गाकर भी यू-ट्यूब पर छाए रहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमुअल सिंह को हिंदी, पंजाबी और दूसरी भाषाओं में गाना गाते देखकर उनके फैंस की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है.


नाइजीरियन लड़कों ने गाया शाहरुख का गाना 'कल हो न हो', VIDEO देखने पर हो जाएंगे मजबूर 



साल 2010 में सैमुअल कैंसर के इलाज के लिए इंडिया आए थे. इलाज के दौरान सैमुअल को अपना बायां हाथ गंवाना पड़ा, लेकिन सैमुअल सिंह को भारत देश और यहां के लोगों के अलावा इंडियन म्यूजिक से प्यार हो गया.  साल 2012 में सैमुअल सिंह ने भारत आकर आगे की पढ़ाई करने का फैसला लिया. उसके बाद सैमुअल सिंह ने रीजनल गानों को रीक्रिएट करके सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरी.