Patna: भोजपुरी होली गाने में पवन सिंह की आवाज के साथ अभिनय का रंग जब चढ़ता है तो गाना हिट नहीं सुपरहिट हो जाता है. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इस बार भी होली के मौके पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. पावर स्टार की होली भी उतनी शानदार होती है जितना उनका होली गाना. भोजपुरी फिल्मों की हिरोइन मोनालिसा अपनी हॉटनेस साथ जब पवन सिंह के होली गाने के साथ मैदान पर उतरती है तो होली के रंग और गुलाब ही नजर आता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी कड़ी में पवन सिंह और मोनालिसा का होली गाना 'जब से चढल बा फगुनवा' को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. ये गाना पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'करे ला कमाल धरती के लाल' का है.



 गाने में पवन सिंह के साथ मोनालिसा की दमदार केमेस्ट्री ने होली के माहौल को और भी मजेदार बना दिया है. गाने में पवन सिंह और पवन सिंह की टीम सफेद ड्रेस में जबकि मोनालिसा सफेद साड़ी ऊपर से रंग गुलाल में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.


पवन सिंह ने गाने में कमर पर हाथ रख जब दम दिखाया तो होली का मजा दोगुना हो गया. जब गाने में पवन सिंह और मोनालिसा साथ हो तो होली का मजा डबल हो जाता है. आपको बता दे कि ये जोड़ी इंडस्ट्री की बेहतरीन जोड़ियों में से एक है.


ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने रितेश पांडे से कहा, 'रंग मिरचाई लेखा लागे', फैंस ने कहा-होली है


इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 1 करोड़ 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस होली गाने को पवन सिंह ने गाया है. जबकि इस गाने को म्यूजिक राजेश गुप्ता ने दिया है वहीं लिरिक्स विनय बिहारी का है.