Patna: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और ग्लैमरस एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की जोड़ी का गाना 'मिजाज तोहार गिल रहता' तेजी से ट्रेंडिंग लिस्ट में रैंक कर रहा है. पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा जब भी साथ नजर आए धमाल ही मचाते नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये बात फैंस भी अच्छे तरह से जानते है. पवन सिंह के साथ किसी भी फिल्म में स्मृति सिन्हा का होना फैंस के लिए बोनस भरा साबित होता है. 



इस गाने में पवन सिंह एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ गदर मचा रहे है तो एक्टर निमित तिवारी के साथ शुभि शर्मा का रोमांस धमाल मचा रहा रहा है. इस गाने में एक्ट्रेस इन स्टार का मिजाज बना रही हैं.


एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी कोई भी फोटो वीडियो शेयर करती हैं तो सेकेंड में वायरल हो जाती है. इस गाने को 25 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं इस गाने को 13k से ज्यादा के लाइक्स और कमेंट्स इस गाने को आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें- निरहुआ और व्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे के इस गाने ने यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया


पवन सिंह भोजपुरी फिल्म जगत का एक ऐसा नाम है, जिनकी फिल्में और गाने रिलीज होते ही हर तरफ छा जाती है. भोजपुरी दर्शक पवन सिंह की आवाज और उनके अभिनय के दीवाने हैं. इन दिनों पवन सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'सुहाग' के गाने 'मिजाज तोहार गिल रहता' का है.


इस गाने को गाया है पवन सिंह ने. गाने का वीडियो काफी मजेदार है और इस मजेदार गाने के बोल मनोज मतलबी के हैं. वहीं संगीत दिया है छोटे बाबा ने.