Pawan Singh Bhojpuri Chaita Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का भोजपुरी चईता गाना चैत माह आते ही धूम मचा रहा है. इससे पहले होली के फुहाड़ के बीच पावर स्टार का जलवा चला तो अब चैत महीना आते ही पवन सिंह का भोजपुरी चईता गाना वायरल हो रहा है.  पवन सिंह का भोजपुरी चईता गाना 'कटनी ना होई ए बलम' रिलीज के साथ वायरल हो गया है. इस गाने ने 71 लाख के व्यूज को पार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह गाना फसल की कटाई को लेकर गाया गया एक चैती गीत है. पवन सिंह शादी कर नई दुल्हन लेकर आते है तो और इसी वक्त खेतों में गेहूं की कटाई शुरू हो जाती है. पवन सिंह अपनी नई दुल्हन को खेत में गेहूं कटाई करने के लिए ले जाना चाह रहे है. इस पर नई दुल्हन कहती है कि अभी मेरे हाथों की मेंहदी भी नहीं उतरी है,ऐसे में ये काम मुझ से नहीं होगी. गाने में एक्ट्रेस कह रही है कि नैहर में मैंने कोई काम नहीं किया है और यहां धूप में मेरा रंग मलीन हो रहा है. इस गाने में दोनों की केमेस्ट्री बवाल मचा रहा है.



बता दें कि पवन सिंह का यह भोजपुरी चईता गाना काफी लोकप्रिय है. यह चईता भोजपुरी गाना खेसारी लाल से लेकर कई भोजपुरी कलाकार द्वारा गाया जा चुका है. इस गाने में किसान और उसकी नई नवेली दुल्हन के बीच के संवाद पर फिल्माया गया है. इस गाने में खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है.


ये भी पढ़ें- पूनम दुबे ने जुल्फों से ऐसे उड़ाया होली का रंग, सोशल मीडिया पर लग गई आग


 चईता भोजपुरी गीत 'कटनी ना होई ए बलम' को खूबसूरत आवाज पवन सिंह ने दी है. गाने के लिरिक्स विकी विशाल का है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. निर्देशक रवि पांडेय हैं. इस गाने को वेब म्यूजिक पर रिलीज किया गया है जो दर्शकों के बीच छाया हुआ है. इस गाने को 7,117,199 लोगों ने देख लिया है वहीं इस गाने को 146k से ज्यादा के लाइक और कमेंट्स भी आ चुके हैं.