पूनम दुबे ने जुल्फों से ऐसे उड़ाया होली का रंग, सोशल मीडिया पर लग गई आग
Advertisement
trendingNow11129162

पूनम दुबे ने जुल्फों से ऐसे उड़ाया होली का रंग, सोशल मीडिया पर लग गई आग

अंजना सिंह का हाल ही में होली के मौके पर ‘मेरा रोमांटिक कलर’ रिलीज हुआ था, जिसमें वो हॉटनेस का तड़का लगा रही हैं. उनका ये होली भोजपुरी गाना काफी वायरल हुआ था. अब इस गाने पर भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस पूनम दुबे का वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वो अपनी बिखरी जुल्फों से गुलाल उड़ा रही हैं. उनकी यही अंदाज देख फैंस दीवाना हो रहे हैं.

 होली के मौके पर ‘मेरा रोमांटिक कलर’ गाने पर बवाल अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल.

Patna: भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस पूनम दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी फिल्में और भोजपुरी गाने खूब तहलका मचाते हैं. पूनम दुबे को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें 10 लाख से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. पूनम भी अपने फैंस को निराश नहीं करती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटोज और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में होली के मौके पर रंगों से सराबोर पूनम दुबे का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनकी होली पार्टी का है. इस वीडियो में भी गुलाल उड़ाती बोल्ड वीडियो देखकर फैंस अपने आप को रोक नहीं पा रहे है. सुपरहिट भोजपुरी गाना 'चढ़के ना ऊतरे मेरा रोमांटिक कलर' गाने पर पूनम दुबे का डांस मूव्स ने सोशल मीडिया का पारा एक बार फिर गरम कर दिया है. 

बता दें कि अंजना सिंह का हाल ही में होली के मौके पर ‘मेरा रोमांटिक कलर’ रिलीज हुआ था, जिसमें वो हॉटनेस का तड़का लगा रही हैं. उनका ये होली भोजपुरी गाना काफी वायरल हुआ था. अब इस वीडियो में पूनम दुबे अपनी बिखरी जुल्फों से गुलाल उड़ा रही हैं. उनकी यही अंदाज देख फैंस दीवाना हो रहे हैं. इस गाने में वो कह रही हैं कि 'चढ़के ना ऊतरे मेरा रोमांटिक कलर'.

अंजना सिंह का भोजपुरी होली गाना 'रोमांटिक कलर'  गाने को खूशबू जैन ने अपनी दमदार आवाज में गाया है और इस गाने में रैप अंजना सिंह ने दिया हैं जबकि इसका संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है. इस गाने पर भोजपुरिया फैंस समेत हिंदी भाषी दर्शकों के बीच यह गाना काफी धूम मचा दिया है. 

पुनम दुबे ने एक और वीडियो होली के मोके पर पोस्ट किया है. ये वीडियो भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को नाम है 'तेरे रंग की दीवानी' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Golu Raj (@goluraj1991)

ये भी पढ़ें- रवि किशन और अंजना सिंह ने इस भोजपुरी गाने ने मचाई खलबली, रोमांस से लबालब वीडियो देखें

पूनम दुबे अक्सर अपनी फिटनेस और सिजलिंग अदाओं के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं. पूनम दुबे की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. पूनम दुबे भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह समेत निरहुआ, खेसारी लाल यादव,यश कुमार के साथ कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. 

Trending news